महाराज अग्रसेन जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा

कलायत में 10 अक्टूबर को महाराजा अग्रसैन जयंती पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अग्रवाल समाज की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:44 PM (IST)
महाराज अग्रसेन जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा
महाराज अग्रसेन जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, कलायत: कलायत में 10 अक्टूबर को महाराजा अग्रसैन जयंती पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अग्रवाल समाज की बैठक हुई। बैठक में मास्टर नफे ¨सह, पूर्व मंडी प्रधान जयप्रकाश मित्तल, प्रमोद कांसल, संजय ¨सगला, कुलदीप मित्तल, बीडी बंसल, श्याम लाल, विपुल ¨सगला, राजेंद्र कांसल, सुरेंद्र बंसल की रहनुमाई समारोह की रूप रेखा पर विमर्श हुआ।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसमें उपमंडल कलायत के साथ विभिन्न स्थानों से आए अग्र बंधु व गणमान्य व्यक्ति आहुति डालेंगे। साथ ही महाराज अग्रसैन द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। सांय 3 बजे मटौर रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुई अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला तक पहुंचेगी। इस यात्रा में समाज के सभी व्यक्तियों से परिवार सहित शिरकत करने का न्योता दिया जा रहा है।

मनोरम झांकियां में मुख्यत: महाराज अग्रसैन, भामाशाह , भारत माता, कुलदेवी मां, राधा कृष्ण जी, शिव पार्वती जी, माता लक्ष्मी जी, वीर बजरंग बली हनुमान और अग्र वंश के सभी 18 गोत्र की झांकियों को शामिल रहेंगी।

chat bot
आपका साथी