पेंशन का लाभ लेने को सीएससी में आवेदन करने के बाद बीडपीओ कार्यालय में कराएं जांच : डीसी

डीसी सुजान सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता एफएडीसी एवं स्कूल न जा सकने वाले मंदबुद्धि बच्चों को वित्तीय सहायता योजनाओं के तहत आवेदकों से आवेदन फार्म सीधे तौर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अटल सेवा केंद्र से ऑनलाइन करवाने उपरांत ही प्राप्त किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 06:46 AM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 06:46 AM (IST)
पेंशन का लाभ लेने को सीएससी में आवेदन करने के  बाद बीडपीओ कार्यालय में कराएं जांच : डीसी
पेंशन का लाभ लेने को सीएससी में आवेदन करने के बाद बीडपीओ कार्यालय में कराएं जांच : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल :

डीसी सुजान सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, एफएडीसी एवं स्कूल न जा सकने वाले मंदबुद्धि बच्चों को वित्तीय सहायता योजनाओं के तहत आवेदकों से आवेदन फार्म सीधे तौर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अटल सेवा केंद्र से ऑनलाइन करवाने उपरांत ही प्राप्त किए जाएंगे।

डीसी सुजान सिंह ने बताया कि आवेदकों की भीड़ होने की वजह से खंड कार्यालयों, नगर पालिका कार्यालयों में 15 दिन के अंतराल पर दो दिन आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए निश्चित कर दिए गए हैं। इसलिए आवेदक ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों, ग्राम सचिवों तथा शहरी क्षेत्र में नगर पार्षदों के माध्यम से सरकार द्वारा लिए गए नए निर्णय अनुसार अपना आवेदन फार्म अटल सेवा केंद्र से ऑनलाइन करवाते हुए संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगरपालिका कार्यालय में निश्चित तिथि को मूल दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होकर मिलान करवाएं ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन फार्म पर आगामी कार्रवाई की जा सके।

जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा शेड्यूल के अनुसार माह के पहले 15 दिन का कार्यक्रम के अनुसार हर माह के पहले मंगलवार को खंड कैथल के लिए बीडीपीओ कार्यालय कैथल, खंड पूंडरी एवं नगर पालिका पूंडरी के आवेदक मूल दस्तावेजों सहित पेंशन पात्रता जांच कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कैथल करवा सकते हैं।

इसी तरह खंड सीवन के आवेदक पेंशन पात्रता जांच कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सीवन में करवा सकते हैं। माह के आखिरी 15 दिन का कार्यक्रम के अनुसार हर माह के चौथे मंगलवार को खंड कैथल, पूंडरी, सीवन तथा नगर पालिका पूंडरी, नगरपरिषद कैथल के आवेदक स्वयं उपस्थित होकर संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय तथा नगर परिषद कैथल में पात्रता संबंधी मिलान करवा सकते हैं। माह के चौथे वीरवार को खंड राजौंद, कलायत, गुहला व ढांड, नगरपालिका राजौंद, कलायत, व चीका संबंधित कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी में पेंशन, भत्ता संबंधी जांच करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी