किसी का जीवन बचा सकती है रक्त की एक बूंद

कैथल में रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए अमित ने कहा कि किसी की जान बचाने के लिए रक्त की एक बूंद काफी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 07:09 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 07:09 AM (IST)
किसी का जीवन बचा सकती है रक्त की एक बूंद
किसी का जीवन बचा सकती है रक्त की एक बूंद

संवाद सहयोगी, पूंडरी : युवा नेता अमित गोलन ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान गांव रसीना के युवाओं ने रक्तदान शिविर लगाकर काबिले तारीफ काम किया है। पर्यटन निगम के चेयरमैन प्रतिनिधि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर गोलन ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक नवीन टाया और उनकी समस्त टीम को यह नेक काम करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी। अमित ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्त की एक-एक बूंद किसी की जिदगी को बचाने का काम करता है। रक्तदान से मनुष्य के शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। मात्र दो से तीन दिन में ही मनुष्य द्वारा दिया गया रक्त अपने आप पूरा हो जाता है। लोगों खासकर युवाओं से अपील की वे दूसरे व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविरों में भाग लेकर रक्तदान करे। इस मौके पर उनके साथ राजेंद्र बाकल, सुरेंद्र बरसाना, मनदीप राज, अमित सैनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी