'सुखद भविष्य के लिए करें जल की बचत'

By Edited By: Publish:Mon, 15 Oct 2012 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2012 07:44 PM (IST)
'सुखद भविष्य के लिए करें जल की बचत'

संवाद सहयोगी, राजौंद : जन स्वास्थ्य विभाग संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को नरवल गाव में जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। ब्लॉक को-आर्डिनेटर सतविंद्र सिंह ने बताया कि जल विश्व के लिए अनमोल है धीरे-धीरे कम हो रहे जल संसाधनों की वजह से आने वाले समय में जल की एक -एक बूंद मानव के लिए बहुमूल्य होगी।

उन्होंने बताया कि भूमिगत जल का अवैध दोहन व बिना जरूरत के व्यर्थ बहाना मानव जाति को मंहगा साबित हो सकता है। जल का दुरूपयोग नही रोका गया तथा जल संरक्षण के उपायों पर अमल नही किया गया तो एक-एक बूंद के लिए भटकना पड़ेगा। इसलिए हम सब को जल संरक्षण करना चाहिये ताकि भविष्य में जल संकट का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों का जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सरपंच रामवीर, रामनिवास आप्रेटर, राधेश्याम, राजेंद्र पंच, गोबिंद, महावीर, राजबीर, भरपाई देवी पंच आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी