स्वास्थ्य विभाग ने किया 20 हजार बच्चों का टीकाकरण

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2012 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2012 05:47 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने किया 20 हजार बच्चों का टीकाकरण

कलायत, संवाद सहयोगी : खसरा रोग पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से छेड़ी गई मुहिम निरतर कामयाबी की ओर बढ़ रहा है। खंड में गठित टीमें 90 प्रतिशत के आकड़े को पार कर गई है। निर्धारित कार्ययोजना के तहत सोमवार तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव भारद्वाज की निगरानी में टीकाकरण करने वाली टीमें सरकारी व निजी स्कूलों में गतिशील रही। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अमला 20 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। जो बच्चे शेष है उन्हे आगनबाड़ी केंद्रो के माध्यम से कवर करने की योजना को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। डॉ. भारद्वाज ने बताया विभाग इस प्रयास में है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण के घेरे से बाहर न रहे। इसके लिए पुख्ता इतजाम किए गए है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं बाल विकास पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एनके गुप्ता ने कहा कि जिस तरह जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों के माध्यम से खसरा बीमारी के सर को कुचलने का निर्णय लिया है उसके सकारात्मक परिणाम आने तय है। उन्होने शिक्षक वर्ग से इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी