फीस में बढ़ोतरी से सरकारी स्कूलों की ओर रूख करने लगे बच्चे

प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान अभिभावक अब सरकारी स्कूलों की ओर रूख करने लगे हैं। इसके चलते सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है। गांव सौंगरी-गुलियाणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले वर्ष जहां 35 बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाखिला लिया था, वहीं इस वर्ष अब तक 4

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 03:02 AM (IST)
फीस में बढ़ोतरी से सरकारी स्कूलों की ओर रूख करने लगे बच्चे
फीस में बढ़ोतरी से सरकारी स्कूलों की ओर रूख करने लगे बच्चे

जागरण संवाददाता, कैथल : प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान अभिभावक अब सरकारी स्कूलों की ओर रूख करने लगे हैं। इसके चलते सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है।

गांव सौंगरी-गुलियाणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले वर्ष जहां 35 बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाखिला लिया था, वहीं इस वर्ष अब तक 48 बच्चे दाखिला ले चुके हैं। प्रधानाचार्य कुलदीप बिढ़ाण ने कहा कि अभी दाखिला लेने वाले बच्चों का सिलसिला जारी है।

गांव की स्कूल सेवा शिक्षा समिति की बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रेरित कर रही है। कुछ बच्चों ने बताया कि निजी स्कूल संचालक स्कूल लि¨वग सर्टिफिकेट देने में आनाकानी कर रहे हैं, जिसके चलते बच्चे दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। ये बच्चे स्कूल शिकायत लेकर आए हैं। निजी स्कूल संचालकों से बात की जा रही है।

बच्चे स्कूल छोड़ना चाहते हैं तो उनको सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए। इसके अलावा अभी दसवीं का परिणाम आने के बाद ग्यारहवीं कक्षा में भी नए दाखिले होंगे। उम्मीद है कि इस सत्र में 10 से 20 नए बच्चे और दाखिला लेंगे।

बॉक्स

स्कूल में किस कक्षा में कितने

बच्चों ने लिया दाखिला

कक्षा छठी : 08

कक्षा सातवीं : 05

कक्षा आठवीं : 12

कक्षा नौवीं : 08

कक्षा दसवीं : 10

कक्षा बारहवीं : 05

बॉक्स

स्कूल में मिलने वाली सुविधाएं

भी कर रही आकर्षित

स्कूल में प्रशिक्षित स्टाफ के अलावा बड़ा पार्क और हरा भरा प्रांगण, स्वच्छ पानी के वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे, जेनरेटर, इन्वर्टर, प्रोजेक्टर सुविधा के साथ साफ शौचालय स्कूल की शोभा बढ़ा रहे हैं। स्कूल स्वच्छता पुरस्कार में जिला स्तर पर प्रथम और मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण में ब्लॉक स्तर पर प्रथम रह चुका है। स्कूल का परीक्षा परिणाम भी बेहतरीन रहा है।

chat bot
आपका साथी