अनुदान पर दिए जाएंगे 20 सोलर पं¨पग सिस्टम

जागरणा संवाददाता, कैथल : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा तथा हरेडा की ओर से व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Aug 2017 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 11:40 PM (IST)
अनुदान पर दिए जाएंगे  20 सोलर पं¨पग सिस्टम
अनुदान पर दिए जाएंगे 20 सोलर पं¨पग सिस्टम

जागरणा संवाददाता, कैथल : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा तथा हरेडा की ओर से वर्ष 2017-18 के दौरान प्रदेश के 13 जिलों के 36 नामित खंडों के किसानों को भी जल संरक्षण के लिए सूक्ष्म ¨सचाई योजना तथा जल संरक्षण की अन्य तकनीकों को अपनाने के लिए प्रति जिला 20-20 सोलर वॉटर पं¨पग सिस्टम 90 प्रतिशत अनुदान पर दिलवाए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति ¨सह ने बताया कि जिले के नामित दो खंडों गुहला व राजौंद के उपरोक्त तकनीक को अपनाने वाले किसानों को केवल 20 सोलर वॉटर पं¨पग सिस्टम मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक किसानों द्वारा आवेदन पत्र पर जिला उद्यान अधिकारी से आवश्यक रिपोर्ट करवाना अनिवार्य है। इस योजना के तहत इन दोनों खंडों में केवल पांच हॉर्स पॉवर के 15 तथा 2 हॉर्स पॉवर के पांच पंप सैट ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। इच्छुक किसान निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र चार सितंबर शाम पांच बजे तक लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 205 में जमा करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी