134ए के तहत दाखिला न देने पर डीसी को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, कैथल : 134ए के तहत गरीब विद्यार्थियों को दाखिला न देने पर शहर के एक बड़े निजी स्कूल

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 07:53 PM (IST)
134ए के तहत दाखिला न देने 
पर डीसी को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, कैथल : 134ए के तहत गरीब विद्यार्थियों को दाखिला न देने पर शहर के एक बड़े निजी स्कूल के खिलाफ उपायुक्त को शिकायत सौंपी गई है। उपायुक्त को शिकायत देने पहुंचे अभिभावकों व दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के प्रभारी रामदिया चावरिया ने बताया कि विभाग व प्रशासन के आदेशों के बावजूद निजी स्कूल में बच्चों को 134ए के तहत दाखिला नहीं मिल रहा। दाखिला न देने पर सोमवार को स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।

दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के जिला प्रभारी रामदिया चावरिया, अभिभावक रामफल, महेंद्र, नीलकंठ ने बताया कि खुराना रोड स्थित शहर के एक बड़े स्कूल में 134ए के तहत विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाना था, लेकिन अब तक विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला। पिछले एक महीने से दाखिले के नाम पर अभिभावकों व विद्यार्थियों को गुमराह किया जा रहा है। स्कूल में सभी प्रमाणपत्र देने के बावजूद दाखिला नहीं मिला। इस बारे में शिक्षा अधिकारियों से मिलने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब हो रही है। अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला तो सोमवार को स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी