हठधर्मिता छोड़ सरकार कर्मचारियों के प्रति दिखाए सहानुभूति : राविश

संवाद सहयोगी, कलायत : सरकार द्वारा बिजली निगम के 23 सब डिविजनों के निजीकरण के विरोध में तथा बर्खास्

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 07:23 PM (IST)
हठधर्मिता छोड़ सरकार कर्मचारियों 
के प्रति दिखाए सहानुभूति : राविश

संवाद सहयोगी, कलायत : सरकार द्वारा बिजली निगम के 23 सब डिविजनों के निजीकरण के विरोध में तथा बर्खास्त किए गए छह कर्मचारियों की बहाली मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर आयोजित किए जा रहे धरने प्रदर्शन व क्रमिक अनशन का कार्य भी लगातार जारी है। कार्यक्रम की अगुवाई यूनियन के खंड सचिव नरेश कुमार ने की जबकि क्रमिक अनशन पर लाइनमैन राजेश कुमार, एएलएम रवींद्र कुमार, एएलएम सुनील कुमार व एएलएम होशियार ¨सह बैठे। जिला मुख्यालय से विशेष तौर पर शिरकत करने पहुंचे सर्कल सचिव सतपाल राविश, यूनिट प्रधान इकबाल ¨सह, यूनिट सचिव दिलबाग ¨सह व सदस्य दीपेंद्र ¨सह कोहली ने कर्मचारियों को संबोधित किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वे सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं हैं। जब तक उनकी सब मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक कर्मचारियों का धरने प्रदर्शन व क्रमिक अनशन का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़ समय रहते कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए। यदि सरकार इस क्रमिक अनशन से भी नहीं जागी तो कर्मचारी वर्ग 28 व 29 जून को दो दिवसीय प्रदेशव्यापी धरने प्रदर्शन व हड़ताल का आयोजन करेगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस धरने प्रदर्शन में एसएसए बलराज ¨सह, प्रधान राज ¨सह, कुलदीप रामगढ़, संदीप खरक पांडवा, रोहताश शर्मा, नफे ¨सह, कुलदीप ¨सह, रमेश कुमार नैन, श्याम ¨सह व सर्व कर्मचारी संघ के खंड सचिव अजित ¨सह ने भी विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी