राजस्व रिकार्ड के महत्व व उपयोगिता की विस्तार से जानकारी

जागरण संवाददाता, कैथल : कृषि विभाग की तरफ से स्थानीय जिला परिषद हॉल में कैथल व जींद जिला के क्षेत

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 12:58 AM (IST)
राजस्व रिकार्ड के महत्व व उपयोगिता की विस्तार से जानकारी

जागरण संवाददाता, कैथल :

कृषि विभाग की तरफ से स्थानीय जिला परिषद हॉल में कैथल व जींद जिला के क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को राजस्व रिकार्ड से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों जिलों के 80 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। उप कृषि निदेशक डॉ. महाबीर ¨सह ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा निवृत नायब तहसीलदार महेंद्र धानिया ने राजस्व रिकार्ड के महत्व व इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि सिजरे की सहायता से हम किसी भी खेत की सही स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त चकबंदी व कागज पर बनाए गए मानचित्र को मसावी तथा कपड़े पर उतारे गए मानचित्र को सिजरा कहते हैं। इसके अलावा कुर्सीनामा, वसीयत तथा जमाबंदी तैयार करने के तौर तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी हरबंस ¨सहमार, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ. मनीष वत्स, उप मंडल कृषि अधिकारी डॉ. जितेंद्र अहलावत भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी