मनरेगा के तहत रोजगार के लिए श्रमिकों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, कैथल लघु सचिवालय के पार्क में मजदूरों के द्वारा रोजगार की मांग को लेकर अनिश्चित

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 06:40 PM (IST)
मनरेगा के तहत रोजगार के 
लिए श्रमिकों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, कैथल

लघु सचिवालय के पार्क में मजदूरों के द्वारा रोजगार की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, सीटू एवं डीवाईएफआई ने बैनर तले मजदूरों का धरना लघु सचिवालय में जारी रहा है। सोमवार को गांव शेरूखेड़ी के मजदूरों ने धरना दिया। धरने की अध्यक्षता सीता राम नरड़ एवं नरेश रोहेड़ा ने की। मंच संचालन कुलदीप ¨सह ने किया।

कुलदीप ¨सह ने अपने संबोधन में कहा कि मजदूरों को सौ दिन तो क्या दस दिन भी बड़ी मुश्किल से काम मिलता है। मजदूरों के लिए परिवार का गुजर बसर मुश्किल हो चुका है। परिवार भूखे मरने के कगार पर है। मजदूरों को ना तो मूलभूत सुविधाएं मिल रही है और ना ही रोजगार मिल रहा है। इससे बहुत मुश्किल से घर का गुजारा हो रहा है।

मजदूरों ने बताया कि गांव शेरू खेड़ी के मजदूरों का आज तक पंजीकरण नहीं किया गया है। सीताराम नरड़ ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रम कानूनों को में ढील दे रही है। मजदूरों को अपनी स्थिति में सुधार करने के लिए संघर्ष करना होगा। जब तक प्रशासन मजदूरों की समस्याओं का हल नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस अवसर पर सेवा ¨सह, नरेश कुमार, जिलाध्यक्ष सीताराम नरड़, सुभाष, वजिर, राम निवास, प्रताप, संदीप सहित अन्य संगठन सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी