रिक रेस में सिल्वर ऑक स्कूल केचेतना प्रथम व कनक रही द्वितीय

जागरण संवाददाता, कैथल : चिल्ड्रन पार्क स्थित स्केटिग ग्राउड में आयोजित जिला स्कूल स्तरीय स्केटिग प

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 08:41 PM (IST)
रिक रेस में सिल्वर ऑक स्कूल केचेतना प्रथम व कनक रही द्वितीय

जागरण संवाददाता, कैथल :

चिल्ड्रन पार्क स्थित स्केटिग ग्राउड में आयोजित जिला स्कूल स्तरीय स्केटिग प्रतियोगिता में सिल्वर ऑक इटर नेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ओएसडीएवी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। 19 वर्ष आयु वर्ग की रिक रेस के एक हजार मीटर मुकाबले में सिल्वर ऑक स्कूल की चेतना प्रथम स्थान पर रही तथा इसी स्कूल की कनक ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी आयु वर्ग के 300 मीटर मुकाबले में सिल्वर ऑक स्कूल की कनक प्रथम रही। 17 वर्ष आयु वर्ग रिक रेस के 1000 मीटर मुकाबले में सिल्वर ऑक स्कूल की नूपुर ने प्रथम तथा हेमी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष आयु वर्ग के 1000 मीटर मुकाबले में विंदाशी ने प्रथम व ओएसडीएवी की जाह्नवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 11 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले में सिल्वर ऑक स्कूल की निशा प्रथम तथा तनीशा दूसरे स्थान पर रही। 14 वर्ष आयु वर्ग के इन लाइन रिक रेस के 1000 मीटर के मुकाबले में ओएसडीएवी की तनीशा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी मुकाबले में 19 वर्ष आयु वर्ग में इसी स्कूल की दीपाक्षी प्रथम रही। 17 वर्ष आयु वर्ग के 500 मीटर मुकाबले में सिल्वर ऑक स्कूल की आर्या प्रथम तथा इसी स्कूल संजना द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 14 वर्ष आयु वर्ग में सिल्वर ऑक स्कूल की जानह्वी प्रथम और इसी स्कूल की गर्विता दूसरे स्थान पर रही। 11 वर्ष आयु वर्ग के 500 मीटर मुकाबले में सिल्वर ऑक स्कूल की पलक प्रथम व कृषिता दूसरे स्थान पर रही। 17 वर्ष आयु वर्ग के टाइम ट्रायल 300 मीटर मुकाबले में सिल्वर ऑक स्कूल की संजना प्रथम तथा हेमू दूसरे स्थान पर रहा। इसी मुकाबले में 14 वर्ष आयु वर्ग में सिल्वर ऑक स्कूल की यशिका प्रथम व विदान्सी दूसरे स्थान पर रही। 11 वर्ष आयु वर्ग में सिल्वर ऑक स्कूल की साक्षी प्रथम, अपूर्वा द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर खेल सह शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत, डीपीई दलबीर सिंह नैन, स्कूल अध्यापिका श्रीमति ऋतु, स्केटिग कोच रणवीर सिंह व प्रिंसिपल मेदाव्रत भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी