एनसीसी कैडेट्स को सिखाए योग के गुर

संवाद सहयोगी, गुहला चीका : डीएवी कॉलेज चीका में 10 हरियाणा बटालियन कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में अ

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 08:27 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स को सिखाए योग के गुर

संवाद सहयोगी, गुहला चीका :

डीएवी कॉलेज चीका में 10 हरियाणा बटालियन कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी शुरू की गई। इस अवसर पर सुषमा वत्स व सुबेदार एसके अब्दुल रजाक्क ने एनसीसी कैडेट्स को योग के गुर सिखाए और जमकर अभ्यास करवाया।

इस अवसर पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए सुबेदार रजाक्क ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें योग को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। योग हमें मानसिक व शारीरिक दोनों प्रकार से स्वस्थ रखने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि आज बढ़ते प्रदूषण के चलते मनुष्य मानसिक व शारीरिक तनाव में जकड़ता जा रहा है और इस सब से बचने के लिए योग ही एक मात्र सही उपाय है। एनसीसी कैडेट्स ने भविष्य में योग से जुड़ा रहने व अन्य छात्रों को योग के प्रति जागरूक करने का आश्वासन भी दिया।

कॉलेज के प्राचार्य रमेश लाल ढाडा ने कहा कि यह योग प्रशिक्षण का सिलसिला 20 जून तक ऐसे ही जारी रहेगा। इस अवसर पर डाक्टर वीरेद्र पाल सिंह, डाक्टर राजेंद्र गोयल, डा. राजेंद्र सिंह, डा. सुशील गोयल, नरेश कुमार भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी