डीसी ने औचक निरीक्षण कर कार्यालयों में सफाई रखने का दिया आदेश

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला उपायुक्त के मकरद पाडुरग ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों क

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 07:32 PM (IST)
डीसी ने औचक निरीक्षण कर कार्यालयों में सफाई रखने का दिया आदेश

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला उपायुक्त के मकरद पाडुरग ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और इन कार्यालयों में सफाई, रिकार्ड के रख-रखाव के बारे में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि जो भी पुराना रिकॉर्ड कार्यालयों में रखा गया है, उसको डिस्पोज आफ करके सफाई की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने राजस्व विभाग, चुनाव कार्यालय, आबकारी व कराधान, कृषि विभाग, जिला विकास एवं पंचायत कार्यालय, जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम, महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालयों में तथा साथ लगते शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। अगले 15 दिन बाद फिर से सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने विभागों के कार्यालयों की साथ लगती शाखाओं की गैलरी का भी निरीक्षण किया तथा वहा रखे रिकार्ड को अच्छी प्रकार से रख-रखाव करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी