मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया..

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 06:39 PM (IST)
मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया..

जागरण संवाददाता, कैथल : श्री सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग रहे। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगी में मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया पनघट पर पकड़े है मेरी बैया तो, किसी के द्वारा मैया यशोदा से भगवान कृष्ण की शिकायत करने का रूपातरण किया गया। अरे द्वार पालो कन्हिया से कह दो दर पे तुम्हारे गरीब आ गया है, भजन पर नृत्य देख कर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रूचि चौधरी, श्रेया गर्ग, और रितिका बंसल ने निभाई। मंच का संचालन सभा के महामंत्री पवन गर्ग ने किया। प्रतियोगिता में सीनियर में पहला स्थान शीतल व निकिता ने हासिल किया, दूसरा स्थान निशा व गीतिका और तीसरा स्थान पूनम ने हासिल किया। प्रतियोगिता में मिडिल में पहला स्थान वंश, दूसरा स्थान भारती और तीसरा स्थान एकता ने हासिल किया। प्रतियोगिता में जूनियर में पहला स्थान डोली शर्मा, दूसरा स्थान वंशिका और तीसरा स्थान रेणुका और स्नेहा ने हासिल किया। सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने बताया कि 18 अगस्त को आठ बजे से लेकर बारह बजे तक कृष्ण जी के भजनों का गुणगान किया जाएगा। विशेष आकर्षण का केंद्र दंही हाड़ी व पुष्प वर्षा होगी। सभा के द्वारा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, दूसरा स्थान, तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगियों को 18 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्याम सुंदर बंसल, नरेश गर्ग, चंद्रप्रकाश गोयल, रवि मितल, राकेश मितल, राम शोरेवाले, सुरेन्द्र गोयल, रमेश बंसल, आशु बिदलिश भारत गर्ग, अशोक अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी