गर्मी के साथ ही मलेरिया ने दी दस्तक

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 07:29 PM (IST)
गर्मी के साथ ही मलेरिया ने दी दस्तक

जागरण संवाददाता, कैथल:

गर्मी बढ़ने एवं गंदगी की भरमार के कारण इन दिनों शहर की कई बस्तियों में मच्छरों के कारण मलेरिया ने दस्तक दे दी है। खुराना रोड पर दोनों ओर सीवरेज व्यवस्था ठप होने एवं चारों ओर गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार है। इसके कारण लोगों को वायरल जैसी बीमारी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। मच्छरों के कारण वायरल इन दिनों आम बीमारी बन गई है।

जिला प्रशासन ने पिछले दिनों वाल्मीकि चौक से लेकर खुराना रोड तक इस मार्ग को पक्का किया गया। इस मार्ग को इतना ऊंचा उठा दिया कि दोनों ओर कालोनी के मकानों की गलियां व सीवर के पानी की निकासी कहीं भी नहीं हो रही है।

कालोनी के राम सिंह व दिलबाग सिंह ने कहा कि वह कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गर्मियों के दिनों में लोग बाजारों में बिना ढंके हुए फल को खाते है और उससे कीटाणु पेट के अंदर चले जाते है। इसके कारण भी वायरल जैसी बीमारी उसको जकड़ लेती है।

गंदगी से फैलता वायरल

डॉ. राज कुमार महाश्य ने बताया कि गंदगी की अधिकता होने के कारण मच्छरों की भरमार रहती है, वहीं पीने का पानी भी पूरी तरह से स्वच्छ नहीं है। हमें वायरल जैसी बीमारी से बचने के लिए सबसे पहले पीने के पानी को उबालकर पीना चाहिए। कुछ लोग बाजार में बिना ढके हुए फलों को खाते हैं, इसके कारण उनको वायरल होता है, गंदगी युक्त खाने व पीने के कारण लोग वायरल से ग्रसित हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी