नरेंद्र अरोड़ा हत्याकांड में वांछित नरेश कमोदा काबू

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 05:35 PM (IST)
नरेंद्र अरोड़ा हत्याकांड में वांछित नरेश कमोदा काबू

जागरण संवाददाता, कैथल : सीआइए पुलिस ने कैथल के प्रसिद्ध प्लाइवुड विक्रेता नरेंद्र अरोड़ा की फिरौती के लिए हत्या करने के मामले में नरेश कमोदा को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेशानुसार दोषी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि 17 मार्च 2006 को छात्रावास रोड पर प्लाइवुड विक्रेता की हत्या के मामले में कमोदा कुरुक्षेत्र से दोषी नरेश कमोदा को गिरफ्तार कर लिया है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोषी ने भागने का प्रयास किया परतु सीआइए की टीम ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया इस मामले में 10 फरवरी को हाई कोर्ट ने आठ दोषियों सुरेद्र, अनिल, जोगिंद्र निवासी ग्योंग, सुरेद्र निवासी नेहरू गार्डन कलोनी, बलजीत बड़सीकरी, दर्शन आधली, नरेश कमोदा तथा धर्मबीर मोखरा को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। दोषी दर्शन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अनिल ग्योंग की मौत हो चुकी है तथा धर्मबीर व जो¨गद्र की गिरफ्तारी बाकी है। शेष अभियुक्त पहले ही जेल में हैं। वाछित दोषीयों की गिरफ्तारी के लिए सीआइए ने कई टीमों का गठन किया है।

chat bot
आपका साथी