मंडी विस्तार मामले को लेकर उठाए जाएंगे कदम: रणधीर सिंह

By Edited By: Publish:Wed, 19 Feb 2014 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2014 05:59 PM (IST)
मंडी विस्तार मामले को लेकर उठाए जाएंगे कदम: रणधीर सिंह

= 15

कम नहीं होने दी जाएगी प्रधान के ताज की चमक

संवाद सहयोगी, कलायत : आढ़ती एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान रणधीर चहल ने मंडी व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि सम्मान का जो ताज उन्हें पहनाया गया है उसकी चमक कभी कम नहीं होने दी जाएगी। चहल बुधवार को मंडी में आयोजित सम्मान समारोह में व्यापारियों से मुखातिब थे। उन्होने कहा कि किसान और व्यापारी एक सिक्के दो पहलू है। गेहू सीजन के दौरान जहा किसानों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी वहीं प्रशासन से दरकार रहेगी कि वह अपना सकारात्मक व रचनात्मक सहयोग व्यापारियों के साथ बनाएं रखें। बेशक मंडी में अनाज डालने के लिए स्थान का अभाव रहेगा। लेकिन इस अवसर पर सबसे बड़ी जरूरत धैर्य को बनाए रखने की होगी। इस दौरान उन्होने मंडी व्यापारियो से अपील की कि वे किसानों और सरकार के हितों को ध्यान में रखते हुए खरीद कार्य पूरा करवाएं। मंडी प्रधान बनाए जाने पर पूर्व प्रधान पारस मित्तल, मास्टर राय सिंह कौलेखा, जयदीप राणा, राजकुमार गिल, सन्नी चोशाला, पूर्व मंडी प्रधान जयप्रकाश मित्तल, दलबीर चौशाला, जोरा सिंह मटोर, रामदयाल गुप्ता, पूर्व पार्षद धर्मवीर गोयल, हसराज, सुभाष जिंदल, जोगध्यान, पवन गुप्ता, सत्यनारायण, सुधीर खेड़ा, रमेश सिंणद, सुनील बात्ता, बिन्नी के अलावा मंडी के गणमान्य ने सर्वसम्मति से चुनाव करवाए जाने पर एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रणधीर सिंह ने व्यापारियों को जानकारी देते बताया कि मंडी विस्तार के लिए जमीन का अधिग्रहण सरकार द्वारा किया जा चुका है। शीघ्र ही विलंब के कारणों को दूर करने के लिए एसोसिएशन का शिष्टमंडल शीर्ष अधिकारियों से मिलेगा।

chat bot
आपका साथी