शिविर में 52 युवाओं ने किया रक्तदान

सुशीला एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मोतीलाल नेहरू स्कूल के मुंशी प्रेमचंद ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय युवा अवार्डी दंपति मंजु शर्मा व सुभाष ढिगाना की शादी की 15वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 08:40 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 08:40 AM (IST)
शिविर में 52 युवाओं ने किया रक्तदान
शिविर में 52 युवाओं ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, जींद : सुशीला एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मोतीलाल नेहरू स्कूल के मुंशी प्रेमचंद ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय युवा अवार्डी दंपति मंजु शर्मा व सुभाष ढिगाना की शादी की 15वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 52 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में सफीदो के एसडीएम मंदीप कुमार ने मुख्यअतिथि शिरकत की, जबकि सिविल सर्जन डॉ. मंजु कादयान ने अध्यक्षता की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सेवानिवृत आईएएस अधिकारी जयवंती श्योकंद, रामनिवास शर्मा, बिजली विभाग के एसई श्यामबीर सैनी, मार्केटिग बोर्ड एसई नवीन दहिया, डिप्टी सीएमओ डॉ. पालेराम, उपजिला शिक्षा अधिकारी राजबीर श्योराण, अरूण कुमार जैन, नेहरू युवा केंद्र के डीवाईसी हरप्रीत, बृजमोहन पंवार, डॉ. कंवर सिंह गोयल, मीना शर्मा, राजकुमार सैनी, एडवोकेट सियाराम भारद्वाज, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा, चंद्र भारद्वाज, रजनी दहिया, रमेश भनवाला, राजेंद्र दलाल व स्कूल के डॉयरेक्टर विपिन राणा उपस्थित रहें। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अवार्डी सुभाष ढिगाना ने 45 वीं बार, सियाराम भारद्वाज ने 43वीं, राजसिंह मंडोत्रा ने 39 वीं, दिनेश कुमार ने 18वीं, नवीन दहिया ने 11वीं बार व रजनी दहिया ने 8वीं बार रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी