नागक्षेत्र तालाब में डूबने से युवक की मौत

कस्बे के वार्ड सात के युवक आशु की नागक्षेत्र तालाब में डूबने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:00 AM (IST)
नागक्षेत्र तालाब में डूबने से युवक की मौत
नागक्षेत्र तालाब में डूबने से युवक की मौत

संवाद सूत्र, सफीदों : कस्बे के वार्ड सात के युवक आशु की नागक्षेत्र तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक आशु सोमवार रात को अपने दोस्त की जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों ने बताया कि आशु गाड़ी चलाने का काम करता था। सोमवार रात को जब वह खाना खाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसके कुछ दोस्त आए और अपने साथ लेकर चले गए। रात को सभी ने जन्मदिन मनाया, लेकिन आशु अपने घर पर नहीं लौटा। जब सुबह स्वजनों ने युवकों से पता किया तो उन्होंने बताया कि आशु ने नागक्षेत्र में कूदने की कोशिश की, लेकिन दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया। आशु उनका हाथ छुड़वाकर नागक्षेत्र सरोवर में कूद गया और वह डूब गया। इसके बाद वह युवक वहां से निकल गए।

पुजारी ने दी पुलिस को घटना की जानकारी

नागक्षेत्र सरोवर मंदिर के पुजारी यतिद्र कौशिक ने घटना की जानकारी एसडीएम और पुलिस को दी। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा और पुलिस मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने अपने स्तर पर नागक्षेत्र सरोवर में आशु की तलाश की, लेकिन बाहर नहीं निकाला जा सका। प्रशासन ने युवक को तालाब से बाहर निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया। उसके बाद रोहतक के निदाना से गोताखोर विकास मौके पर पहुंचा और उसने युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सफीदों शहर थाना प्रभारी अबास खान ने बताया कि युवक की डूबने से मौत हुई है। स्वजनों ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

chat bot
आपका साथी