व‌र्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम

संवाद सूत्र, जुलाना : जार्जिया में आयोजित होने वाली विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भाई सुर

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 11:30 PM (IST)
व‌र्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम

संवाद सूत्र, जुलाना : जार्जिया में आयोजित होने वाली विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भाई सुरेन्द्र ¨सह खेल स्कूल निडानी की चार महिला खिलाड़ियों व सीबीएसएम स्पो‌र्ट्स स्कूल निडानी के एक पहलवान का चयन हुआ है।

महिला पहलवानों में 40 किलोग्राम वर्ग भार में मानसी, 46 में अंजू, 52 में किरण, 60 में अंशु और पुरुषों में 84 किलो वर्ग भार में पहलवान सुनील का चयन हुआ है। स्कूल की चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने बताया कि सभी पहलवान अप्रैल से लखनऊ में अभ्यास कर रहे थे। एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में इन्हीं में से तीन महिला पहलवानों मानसी व अंशु ने रजत व अंजु ने कांस्य पदक जीता था जबकि सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन कुश्ती में रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।

पहलवानों के चयन पर खेल स्कूल निडानी की चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने भाई सुरेन्द्र मलिक मेमोरियल ग‌र्ल्ज स्कूल की प्राचार्य राजवंती मलिक व सीबीएसएम निडानी के प्रचार्य रामचंद्र, प्रशिक्षक जगदीश, व नरेन्द्र रेढू को बधाई देते हुए आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। हाल ही में संपन्न हुई स्कूली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चौ.भरत ¨सह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 28 गोल्ड व 12 सिल्वर मेडल जीतकर अपना वर्चस्व स्थापित करने का काम किया। जानकारी देते हुए खेल स्कूल निडानी के प्राचार्य रामचंद्र ने बताया कि अलग -अलग वर्ग किलोभार के खिलाड़ियों जिसमें संजीव, अंश, अजय, गुरमीत, अंकित, दिनेश, रवि, अभिषेक, कुलदीप, जयदीप, रोहित, सौरव, तथा भाई सुरेन्द्र ¨सह ग‌र्ल्स स्पो‌र्ट्स स्कूल की महिला पहलवान अंजलि, अंजू, नीशु, प्रियंका, संगीता, तन्नू, सुषमा, मानसी, रेणू, आरती व नीशा सहित 40 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल व गांव का नाम रोशन करने का काम किया है। इस अवसर पर दलीप ¨सह मलिक, रणधीर श्योराण, आनंद लाठर, प्राचार्य रामचंद्र व राजवंती मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी