महिलाएं गिनाने लगी समस्याएं तो सीएम बोले भारत माता की जय

जागरण संवाददाता, जींद मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शनिवार को कुरुक्षेत्र की 84 कोस की परिधि में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 11:18 PM (IST)
महिलाएं गिनाने लगी समस्याएं तो सीएम बोले भारत माता की जय
महिलाएं गिनाने लगी समस्याएं तो सीएम बोले भारत माता की जय

जागरण संवाददाता, जींद

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शनिवार को कुरुक्षेत्र की 84 कोस की परिधि में आने वाले जींद के 9 तीर्थ स्थलों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने दौरे की शुरुआत गांव आसन से की। इसके बाद बराह कलां, पांडु ¨पडारा, प्राचीन भूतेश्वर मंदिर, बरसोला, ईक्कस, रामराये और पोंकरी खेड़ी के तीर्थों पर गए।

गांव आसन के अश्विनी तीर्थ के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने जब महिलाओं से पूछा कि किसी के घर में गैस सिलेंडर नहीं हो तो बताओ। यह कहते ही एक महिला खड़ी होकर पीने के पानी की समस्या बताने लगी। इसके बाद तीन-चार अन्य महिलाएं भी खड़ी हो गई और पानी सहित अन्य समस्याएं गिनाने लगी। अन्य लोग भी समस्याओं को बोलने लगे तो माहौल बिगड़ गया। मुख्यमंत्री ने स्थिति बिगड़ती देख भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। तीन नारों के बाद लोग चुप हुए तो मुख्यमंत्री बोले कि पहली बार आपके बीच में कोई मुख्यमंत्री आया है। आपकी सभी समस्याएं दूर कर दी जाएंगी। गांव के सरपंच ने उन्हें जो भी मांग पत्र दिया है, विभागों से उनकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट लेकर पूरा करवाया जाएगा। महिलाओं सुदेश, रानी, बाला ने कहा कि गांव में पीने का पानी बहुत खारा है और डिग्गी नहीं है। खेलने के लिए स्टेडियम नहीं है। आठवीं तक का ही स्कूल है, जिससे बेटियां आगे पढ़ाई नहीं कर पाती हैं।

--बराह कलां में बोले: तुम हाथ पर हाथ धरे बैठे हो

मुख्यमंत्री ने गांव बराह कलां में ग्रामीणों से पूछा कि हमारी सरकार आने के बाद कितने बच्चे नौकरी लगे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि एक भी नौकरी नहीं लगी है। इस पर सीएम ने कहा कि इसका मतलब तुम हाथ पर हाथ धरे बैठे हो। अपने बच्चों को पढ़ाओ, तभी वे सफल होंगे। इस पर एक ग्रामीण ने कहा कि गांव से शहर में जाने के लिए रोडवेज बस की सुविधा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह-शाम बस शुरू करवा दी जाएगी। इस पर कहा कि दोपहर के समय स्कूलों की छुट्टी होने पर भी बस सेवा शुरू होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने किस तीर्थ के लिए क्या दिया

आसन: तीर्थ पर आने-जाने के लिए चलेंगी बसें

गांव आसन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अश्विनी तीर्थ की महत्ता बढ़ाने के लिए यहां तक श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए बस चलाई जाएगी। तीर्थ का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत ने प्रशासन को जिन कार्यों की डिमांड सौंपी है, उनकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद पूरा करवाया जाएगा। --बराह कलां: तीर्थ पर स्नान का अलग घाट बनेगा

गांव बराह कलां में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सामने जींद-गोहाना रेलवे पर स्टेशन बनवाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने गांव में 98 लाख के काम पहले से चल रहे हैं। अब तीर्थ के विकास के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पशुओं के पानी पीने और स्नान के लिए अलग-अलग घाट बनाए जाएंगे। --¨पडारा: दो करोड़ से होंगे विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने गांव पांडु ¨पडारा के तीर्थ के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इससे दो शेड, लाइ¨टग, पश्चिम की तरफ स्नान घाट और गजीबो का निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ का महत्व बढ़ाने के लिए लोग रुचि लें। लाखों लोग आएंगे तो ग्रामीणों को फायदा होगा। --प्राचीन भूतेश्वर मंदिर: पहली बार सरकार ने ली सुध

केडीबी की लिस्ट में शामिल प्राचीन भूतेश्वर मंदिर की पहली बार मुख्यमंत्री ने सुध ली। अब केडीबी ने पहली बार इस मंदिर को असली भूतेश्वर मंदिर माना और इसके विकास के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। मंदिर के प्रधान देशराज अरोड़ा व महासचिव रमेश सैनी ने मांग पत्र सौंपा। --बरसोला: खट्टर और खटकड़ का संबंध

गांव बरसोला में सीएम ने कहा कि मेरे गोत्र खट्टर और इस गांव के खटकड़ गोत्र में समानता है। इससे मेरा गांव से संबंध है। पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला की मांग पर सीएम ने तीर्थ पर शेड बनवाने, तालाब के दो हिस्से बनवाने, तीर्थ पर बेंच, सौर ऊर्जा की लाइ¨टग, पार्क बनवाने की घोषणा की। --ईक्कस: दो करोड़ रुपये से होगा सुधार

मा. नरेंद्र गोगल की अगुआई में हुए सफल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्य द्वार, परिक्रमा मार्ग, घाट का दोबारा से सुधार के लिए विकास के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर सरपंच पति हरपाल, जितेंद्र मित्तल, सुखबीर ढुल, रामभज यादव, संदीप सरपंच ने सीएम का सवागत किया। --रामराय: रामहृद व सन्निहित सरोवर का जीर्णोद्धार होगा

मुख्यमंत्री ने गांव ईक्कस के सन्निहित सरोवर व रामहृद तीर्थ का जीर्णोद्धार करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति कॉलेजों को कैथल में बने संस्कृत विश्वविद्यालयों से जोड़ा जाएगा। इससे संस्कृत में पढ़ने वाले युवाओं को काफी फायदा होगा और डिग्री की मान्यता के लिए परेशान नहीं होंगे। ----------------------------------

इन्होंने संभाला व्यवस्थाओं का जिम्मा

मुख्यमंत्री के तीर्थ स्थलों के दौरे के दौरान गांव ईक्कस में मा. नरेंद्र गोगल और बरसोला में पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला ने अच्छी भीड़ जुटाई हुई थी। ¨पडारा में हाउ¨सग फेडरेशन के चेयरमैन डॉ. ओपी पहल और प्राचीन भूतेश्वर मंदिर में जवाहर सैनी का कार्यक्रम भी बेहतर रहा। रामराय व पोंकरी खेड़ी में जुलाना के नेता संजीव बुआना ने काफी लोग इकट्ठे कर रखे थे। मुख्यमंत्री ने सभी नौ तीर्थों के विकास का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी