खापें हों अदालत, ¨हदू मैरिज एक्ट भी बदले

जागरण संवाददाता, जींद : बदलते परिवेश को देखते हुए केंद्र सरकार को ¨हदू मैरिज एक्ट में संश्

By Edited By: Publish:Thu, 11 Aug 2016 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2016 11:42 PM (IST)
खापें हों अदालत, ¨हदू मैरिज एक्ट भी बदले

जागरण संवाददाता, जींद : बदलते परिवेश को देखते हुए केंद्र सरकार को ¨हदू मैरिज एक्ट में संशोधन करना चाहिए। इसके अलावा विवाह शादियों में फाय¨रग पर रोक व डीजे पर प्रतिबंध, प्रत्येक गांव में 250 से 500 पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने व जलसंरक्षण तथा मृत्यु भोज व महा भोज बंद करने का प्रस्ताव तैयार किया है। यह बातें सर्वजातीय राष्ट्रीय खाप के संयोजक एवं कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने कही।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सहयोग से एक हजार पौधे लगाकर इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि खाप में शामिल गांव के सभी लोग खाप के सदस्य होते हैं जबकि नंबरदार तथा चुने हुए पूर्व व वर्तमान सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला पार्षद खाप कार्यकारिणी के पदाधिकारी। हमारी खाप ने हमेशा सामाजिक सौहार्द को कायम रखने को प्राथमिकता देते हुए हत्या जैसे मामलों को भी आपसी बातचीत से खत्म किए हैं।

डीसी के सामने रखी ये मांगें

खाप की तरफ से प्रधान ने खाप चबूतरे से डीसी के सामने विभिन्न गांवों की कई मांगें रखी। जो इस प्रकार से हैं।

- खाप चबूतरे के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने।

- चीनी मिल की क्षमता बढ़ाकर दो गुणा करने।

- खाप के सभी छोटे गांवों को 25 तथा बड़े गांवों को 50 लाख रुपये का अनुदान देने।

- कंडेला से जीतगढ़-रूपगढ़, कंडेला से खोखरी, श्रीराग खेड़ा से कंडेला- कैरखेड़ी, रायचंदवाला से खुंगा, मांडो से मनोहरपुर कच्चे रास्ते को पक्का करना।

- सीएचसी कंडेला में अतिरिक्त भवन का निर्माण।

- कैरखेड़ी से कंडेला मार्ग को चौड़ा करना।

- दालमवाला गौशाला से पानी निकासी की व्यवस्था करने।

कंडेला गांव के सरपंच अजमेर ¨सह ने डीसी के सामने स्कूल में अतिरिक्त कमरों का निर्माण करने, गांव में पंचायत भूमि पर गोशाला या नंदीशाला बनाने, गांव के बीच में पड़े खाली तालाब की भूमि पर पार्क बनाने, गांव में स्टेडियम बनाने तथा कन्या स्कूल में स्टाफ की कमी को पूरा करने की मांग रखी।

ये रहे मौजूद

खाप की बैठक में ओमप्रकाश मान, अनिल लाठर, विनोद पंडित, कृष्ण, रघुबीर भारद्वाज, प्रताप, नरेश धानक, रामपाल प्रजापत, रामधन, गंगा लाठर, टेकराम लाठर, दीवान ¨सह, ई‌र्श्वर प्रजापत, रामस्वरूप, संजय जीतगढ, रामराजी खोखरी, मेहताब ¨सह, सतबीर झांझखुर्द, राजेन्द्र कैरखेड़ी, रामे‌र्श्वर चेयरमैन, रामदीया खोखरी, दलीप ¨सह खोखरी, प्रदीप जीतगढ़, बीरा रूपगढ़,दिलबाग अशरफगढ़, सत्यवान, रामफल पिण्डारा, अनिल पंच, सोनू पाथरी, महाबीर बैरागी, संदीप हैबतपुर इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी