हमें जॉब लेने वाला नहीं, जॉब देने वाला बनना चाहिए : सोलंकी

जागरण संवाददाता, जींद : भारतीय शिक्षक मंडल एवं सीआरएसयू तत्वावधान में शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 12:43 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 12:43 AM (IST)
हमें जॉब लेने वाला नहीं, जॉब देने वाला बनना चाहिए : सोलंकी
हमें जॉब लेने वाला नहीं, जॉब देने वाला बनना चाहिए : सोलंकी

जागरण संवाददाता, जींद : भारतीय शिक्षक मंडल एवं सीआरएसयू तत्वावधान में शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षण विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम किया गया। इसमें भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्र सह संगठन मंत्री शंकरानंद, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र राठी ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य वक्ता सह संगठन मंत्री शंकरानंद ने कहा कि बेहतर शोध कार्य के बिना शिक्षा में परिवर्तन संभव नहीं है। शिक्षा में बेहतर सुधार करना है, इसके लिए बेहतर शोध कार्य होने चाहिए। साथ ही हमें ध्यान रखना होगा की अनुसंधान देश की प्रगति के लिये होना चाहिए, भारत की ज्ञान परंपरा पर अनुसंधान होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विश्वविद्यालयों में अनुसंधान विश्व स्तरीय होना चाहिए। शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच बेहतर संबंध होना चाहिए, जिससे शिक्षा में बेहतर तालमेल बनें। पुष्पेंद्र राठी ने कहा कि शिक्षा से मानव का संपूर्ण विकास होता है। विश्वविद्यालयों में शिक्षा मानव मूल्यों पर आधारित हो, जिससे बेहतर समाज का निर्माण संभव हो। विश्वविद्यालय वीसी प्रो. आरबी सोलंकी ने इस दौरान सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें जॉब लेने वाला नहीं, जॉब देने वाला बनना होगा, इससे व्यक्ति स्वयं एवं देश काफी आगे बढ़ेगा। विश्वविद्यालय में निर्मित दीन दयाल उपाध्याय केंद्र विद्यार्थियों को इसी स्कील के लिये तैयार करेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.राजबीर ¨सह मोर ने कहा कि वक्ताओं की वाणी का हर शब्द किसी ना किसी महत्वपूर्ण ¨बदू की ओर संकेत करता है।

chat bot
आपका साथी