मेन बाजार में वाटर सप्लाई की पाइप हुई लीकेज

मेन बाजार में वाटर सप्लाई की पाइप लाइन लीकेज होने से फुव्वारे के रूप में व्यर्थ में खूब पेयजल बहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:29 AM (IST)
मेन बाजार में वाटर सप्लाई की पाइप हुई लीकेज
मेन बाजार में वाटर सप्लाई की पाइप हुई लीकेज

संवाद सूत्र, जुलाना : मेन बाजार में वाटर सप्लाई की पाइप लाइन लीकेज होने से फुव्वारे के रूप में व्यर्थ में खूब पेयजल बहा। सूचना मिलने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लीकेज को बंद करने का काम किया। जुलाना के मेन बाजार में पंजाबी कालोनी वाली गली के पास सड़क पर मिष्ठान भंडार का दुकानदार टेंट लगाने के लिए जमीन में हॉल कर रहा था। जैसे ही वह लोहे की राड को जमीन में धंसाया तो वह राड वाटर सप्लाई की पाइप लाइप से जा टकराया। जिससे पाइप लीकेज हो गई और पानी का फव्वारा ऊपर उठ आया। पेयजल का यह फुव्वारा लगभग एक-डेढ़ घंटे तक चलता रहा। जब तक पेयजल सप्लाई रही। इसके बाद लोगों द्वारा पाइप लाइन के लीकेज होने की सूचना जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दी गई और एक दिन बाद पाइप लाइन को ठीक किया गया।

chat bot
आपका साथी