चिकित्सकों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, जींद : सामान्य अस्पताल स्थित ट्रे¨नग सेंटर में मंगलवार को सिविल मेडिकल सर्विसेज

By Edited By: Publish:Tue, 18 Oct 2016 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2016 11:10 PM (IST)
चिकित्सकों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, जींद : सामान्य अस्पताल स्थित ट्रे¨नग सेंटर में मंगलवार को सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की बैठक प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जसबीर परमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

राज्य इकाई की मांगों पर सरकार द्वारा सहमति जताए जाने पर भी उन्हें पूरा न किए जाने पर रोष जताया। बैठक निर्णय लिया गया कि सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग ने 26 अक्टूबर तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर के चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे और केवल इमरजेंसी सेवाओं तथा पोस्टमार्टम सेवाओं को ही जारी रखा जाएगा। इसके बाद 27 अक्टूबर को प्रदेशभर में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जसबीर परमार ने कहा कि एसोसिएशन चिकित्सक डाक्टर्स की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने, विशेषज्ञ को अलग से पैकेज देने, केंद्र व पंजाब के समान वेतन और भत्ते देने, पोस्टमार्टम भत्ते, हर दस साल में पदोन्नत्ति देने, पीजी पालिसी में बदलाव करने, रिक्त पदों की भर्ती करने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इन्हीं मांगों को लेकर एसोसिएशन पदाधिकारियों की सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत भी हुई थी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया था कि एक माह में सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिससे प्रदेशभर के चिकित्सकों में रोष है। स्टेट एग्जीकेटिव कमेटी के सदस्य डॉ. शमशेर ने कहा कि सरकार व हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज सोसिएशन के बीच मांगों को लेकर सहमती बनने के चलते ही एसोसिएशन ने 19 व 20 सितंबर को चिकित्सकों की हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया था और स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखा था, लेकिन सहमति को बने हुए एक माह से भी ऊपर का समय हो गया है। एसोसिएशन के प्रधान डॉ. ¨बदलिश, उपप्रधान डॉ. जेके मान, सचिव डॉ. अरुण, सह सचिव डॉ. राजेश भोला ने बताया की एसोसिएशन आमजन को बढि़यां और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना चाहती है। अगर प्रदेश में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की भर्ती होगी और चिकित्सकों को बेहतर वेतन भत्ता दिया जाएगा तो लोगों को भी स्वास्थ्य की और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसलिए आमजन को भी चिकित्सकों की मांगों का समर्थन करना चाहिए। बैठक में मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया, डॉ. गोपाल गोयल, डॉ. कुलदीप राणा, डॉ. मंजुला, डॉ. सतीश सुलेख, डॉ.आरएस तंवर, डॉ. सीमा वशिष्ठ, डॉ. जितेंद्र, डॉ. राजेश गांधी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी