पानी निकासी के लिए कलौदा के ग्रामीण मिले एसडीएम से

गांव कलौदा कलां में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के निर्माण में रूकावट को लेकर ग्रामीण एसडीएम जयदीप कुमार से मिले और ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 07:20 AM (IST)
पानी निकासी के लिए कलौदा के ग्रामीण मिले एसडीएम से
पानी निकासी के लिए कलौदा के ग्रामीण मिले एसडीएम से

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव कलौदा कलां में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के निर्माण में रूकावट को लेकर ग्रामीण एसडीएम जयदीप कुमार से मिले और ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण सुभाष, नरेश कुमार, राजेश, पाला, दरिया, रोहताश, कृष्ण, कुलदीप, बीरा, मेवाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही है। कई बार जेसीबी को नाले का अधूरा कार्य पूरा करने के लिए बुलाया गया है, लेकिन हर बार कार्य में रूकावट पैदा कर दी जाती है। इससे गांव में गंदे पानी की निकासी का कार्य रूका हुआ है और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को समस्या का समाधान करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी