जल जीवन मिशन के तहत हर घर में होगा नियमित कनेक्शन

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि हर घर नल से जल को लेकर आरंभ किए गए जल जीवन मिशन के तहत हर घर को स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। जल जीवन मिशन का असली मकसद प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल पहुंचाना व पेयजल सप्लाई को पंचायत के अधीन करना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:41 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:41 AM (IST)
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में होगा नियमित कनेक्शन
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में होगा नियमित कनेक्शन

जागरण संवाददाता, जींद : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि हर घर नल से जल को लेकर आरंभ किए गए जल जीवन मिशन के तहत हर घर को स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। जल जीवन मिशन का असली मकसद प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल पहुंचाना व पेयजल सप्लाई को पंचायत के अधीन करना है। यदि पेयजल सप्लाई पंचायत के अधीन होगी तो गांव में बनाई गई ग्राम एवं सीवरेज समिति इसके प्रबंधन व संचालन का ख्याल अच्छे से रख सकेगी। मताना सफीदों में सरपंच व ग्राम सचिव की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का गठन किया गया है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत निर्धारित की गई है। अब प्रत्येक गांव की ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का बैंक खाता खोला जा रहा है ताकि कमेटी पेयजल से संबंधित हर तरह की बचत व अन्य कार्यों के लिए इस खाते का उपयोग कर सके। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे पेयजल सप्लाई को अपनी पंचायतों के अधीन लेकर पेयजल सप्लाई करवाए ताकि लोगों को अधिक सुविधा मिल सके। आज पेयजल की उपयोगिता निरंतर बढ़ती जा रही है। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पेयजल की बर्बादी लगातार बढ़ रही है, जिससे पेयजल का गहन संकट उत्पन्न होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल को बचाने के साथ-साथ उसका सही उपयोग आज के समय की जरूरत है। इस मौके पर कुशल शर्मा, सुरेंद्र नरवाल, दिनेश मलिक, बलवान सिंह, ईश्वर सिंह, सुरेंद्र दुगगल व सोमलता सैनी ने भी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के कार्य, पेयजल जांच व स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया।

chat bot
आपका साथी