सांसद कोटे से पेयजल संकट दूर करने के लिए नप को मिले दो टैंकर

जननायक चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर सिरसा लोकसभा सांसद चरणजीत ¨सह रोड़ी ने सांसद निधि कोष से नगरपरिषद को दो पेयजल टैंकर की सौगात दी, ताकि जिन वार्डो में पेयजल का संकट है, वहां पानी की आपूर्ति इन टैंकरों के माध्यम से पूरी की जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:16 PM (IST)
सांसद कोटे से पेयजल संकट दूर करने के लिए नप को मिले दो टैंकर
सांसद कोटे से पेयजल संकट दूर करने के लिए नप को मिले दो टैंकर

संवाद सूत्र, नरवाना : जननायक चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर सिरसा लोकसभा सांसद चरणजीत ¨सह रोड़ी ने सांसद निधि कोष से नगरपरिषद को दो पेयजल टैंकर की सौगात दी, ताकि जिन वार्डो में पेयजल का संकट है, वहां पानी की आपूर्ति इन टैंकरों के माध्यम से पूरी की जा सके। विधायक पिरथी नंबरदार व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि हंसराज समैण ने दो पेयजल टैंकरों के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए कहा कि शहर के कई वार्डो की कालोनियों में लोगों को पीने का पानी लाने के लिए दूर जाना पड़ता था, जिससे उनके रोजमर्रा के कामों में देरी हो जाती थी। उनकी शहर में टैंकर उपलब्ध करवाने की काफी पुरानी मांग थी, जिस पर सांसद चरणजीत ¨सह रोड़ी ने शहरवासियों की मांग को पूरा करते हुए नगरपरिषद को दो टैंकर सौंपने का काम किया है। इस अवसर पर नप ईओ विनोद नेहरा, एमई सुरेन्द्र सांगवान, सुदेश चोपड़ा, भगवान दास गर्ग, राममेहर दनौदा, पार्षद देशराज माटा, कैलाश ¨सगला, राजू प्रजापत, संजू चोपड़ा, सुरेन्द्र मोर, बलजीत जांगड़ा, अजय जांगड़ा, अमरजीत बबलू, राजेश ¨सहमार, सिकंदर पेंटर, शीशपाल गुलाडी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी