दो दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न

किड्स वेली स्कूल में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ जिसमें डॉ. आरके यादव ने बचों की जांच की व डॉ. सीमा यादव ने बचों के दांतों का निरीक्षण किया। इस मौके पर विनोद कंसल भी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 08:10 AM (IST)
दो दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न
दो दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न

संवाद सूत्र, सफीदों : किड्स वेली स्कूल में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. आरके यादव ने बच्चों की जांच की व डॉ. सीमा यादव ने बच्चों के दांतों का निरीक्षण किया। इस मौके पर विनोद कंसल भी मौजूद थे। डॉ. आरके यादव ने कहा कि अभिभावकों का अपने बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा नियमित तौर पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए, ताकि किसी बीमारी की स्थिति में उसका समय रहते ईलाज हो सके। डॉ. सीमा यादव ने बताया कि 60 प्रतिशत बच्चों को दांतों में कुछ न कुछ समस्या है। कम से कम 6 वर्ष तक के बच्चों के दांतों की सफाई अभिभावकों को स्वयं करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को ब्रश करने व जंक फूड न खाने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी