यस बैंक में पहले की तरह शुरू हुआ लेनदेन

यस बैंक में बुधवार से कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है। रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 07:00 AM (IST)
यस बैंक में पहले की तरह शुरू हुआ लेनदेन
यस बैंक में पहले की तरह शुरू हुआ लेनदेन

जागरण संवाददाता, जींद : यस बैंक में बुधवार से कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है। रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी। इसके तहत ग्राहकों को अपने खाते से 50 हजार रुपये तक निकालने की छूट दी थी। जिससे उपभोक्ताओं की यस बैंक से पैसे निकालने की होड़ लग गई थी। जिससे बैंक में नकदी की भी समस्या खड़ी हो गई थी। ग्राहकों पर लगी पाबंदी हटने के बाद बैंक की ओर से ग्राहकों को पहले की तरह सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। जींद जिले में जींद, सफीदों व नरवाना में यस बैंक की तीन शाखाएं हैं। जिनमें करीब 10 हजार खाते हैं। बैंक अधिकारियों के अनुसार हालात सामान्य हो गए हैं। बैंक में नकदी की कोई समस्या नहीं है और सुचारू रूप से लेनदेन शुरू हो चुका है। बैंक शाखा के एटीएम में भी कैश की कोई समस्या नहीं है।

chat bot
आपका साथी