तीन क्रेनों ने तीन घंटे में निकाला जला टैंकर, 13.20 लाख का डीजल जला

रेवाड़ी से पातड़ा जा रहा डीजल से भरा टैंकर पौली गांव के पास ड्रेन में गिरने और करीब 20 हजार लीटर तेल जलने के बाद शनिवार सुबह तीन क्रेनों ने क्षतिग्रस्त टैंकर को तीन घंटों की मशक्कत के बाद निकला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 08:00 AM (IST)
तीन क्रेनों ने तीन घंटे में निकाला जला टैंकर, 13.20 लाख का डीजल जला
तीन क्रेनों ने तीन घंटे में निकाला जला टैंकर, 13.20 लाख का डीजल जला

संवाद सूत्र, जुलाना : रेवाड़ी से पातड़ा जा रहा डीजल से भरा टैंकर पौली गांव के पास ड्रेन में गिरने और करीब 20 हजार लीटर तेल जलने के बाद शनिवार सुबह तीन क्रेनों ने क्षतिग्रस्त टैंकर को तीन घंटों की मशक्कत के बाद निकला। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रहीं, ताकि कोई अनहोनी न हो सके। 7 जून को जब टैंकर जींद-रोहतक मार्ग पर पौली गांव के पास पहुंचा, तब अनियंत्रित होकर ड्रेन में पलट गया था और 13.20 लाख रुपये का 20 हजार लीटर डीजल जल गया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी