हैचरी में चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के तीन आरोपित गिरफ्तार

जींद के गांव बुढ़ाखेड़ा में हैचरी में चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:20 PM (IST)
हैचरी में चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के तीन आरोपित गिरफ्तार
हैचरी में चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जींद : गांव बुढ़ाखेड़ा में हैचरी में चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी जितेंद्र ने 12 अगस्त को सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी हैचरी में रात को रामफल चौकीदारी करता है। रात को सात व्यक्ति हैचरी में आए। उन्होंने रामफल से मारपीट की और बेसुध कर अर्धनग्न हालत में तख्त से बांध दिया। उसके बाद कार्यालय का ताला तोड़ कर तलाशी ली। फिर हैचरी में लगे ट्रांसफार्मर से तांबा निकाल कर ले गए। जब वह सुबह हैचरी में पहुंचा, तो चौकीदार बंधा हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर सात अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट व मारपीट करने का मामला दर्ज किया था। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जसमेर सिंह ने बताया कि लूटपाट के मामले में रोहतक जिले के गांव बलियाना निवासी रामफल उर्फ काला, जयंती देवी मंदिर जींद निवासी मन्नी, गांव बुटानी निवासी संजय उर्फ संजू का नाम सामने आया। आरोपितों को गिरफ्तार करके एक दिन के रिमांड पर लिया और उनके कब्जे से 41 किलो 650 ग्राम तांबा बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी