ड्यूटी से अनुपस्थित सात कर्मचारी होंगे चार्ज सीट, डीसी ने भेजी सिफारिश

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से कराने को लेकर चुनावी कर्मी ड्यूटी पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा रहे हैं लेकिन कुछ कर्मी चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 10:38 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 10:38 AM (IST)
ड्यूटी से अनुपस्थित सात कर्मचारी होंगे चार्ज सीट, डीसी ने भेजी सिफारिश
ड्यूटी से अनुपस्थित सात कर्मचारी होंगे चार्ज सीट, डीसी ने भेजी सिफारिश

जागरण संवाददाता, जींद : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से कराने को लेकर चुनावी कर्मी ड्यूटी पूरे कर्तव्य, निष्ठा के साथ निभा रहे हैं, लेकिन कुछ कर्मी चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे हैं। व्यक्तिगत सुनवाई के बाद इन कर्मियों के खिलाफ सरकार को चार्ज सीट करने की सिफारिश भेजी गई है।

25 अप्रैल को चुनावी कर्मियों की पायलेट रिहर्सल कराई गई थी। जिसमें कर्मियों को चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश एवं ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी दी गई थी। इस पायलेट रिहर्सल में 16 चुनावी कर्मी अनुपस्थित थे। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 8 मई को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि जिन 16 चुनावी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, उनकी बुधवार को एक-एक कर व्यक्तिगत सुनवाई की गई। उसमें से नौ कर्मियों के जवाब संतोषजनक पाये गये। बाकि सात कर्मियों के खिलाफ सरकार को चार्ज सीट करने की सिफारिश भेज दी गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर चार हजार 425 कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। अन्य जिलों के मुकाबले जींद जिला में सबसे कम कर्मी चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी