कपास मंडी में शेड के पास बनी दीवार बन रही किसानों और आढ़तियों के लिए परेशानी

कपास मंडी में शैड के पास पुरानी मंडी की दुकानों के पीछे जो दीवार बनी है वो किसानों आढ़तियों के लिए परेशानी बन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 07:10 AM (IST)
कपास मंडी में शेड के पास बनी दीवार बन रही किसानों और आढ़तियों के लिए परेशानी
कपास मंडी में शेड के पास बनी दीवार बन रही किसानों और आढ़तियों के लिए परेशानी

संवाद सूत्र, उचाना : कपास मंडी में शैड के पास पुरानी मंडी की दुकानों के पीछे जो दीवार बनी है वो किसानों, आढ़तियों के लिए परेशानी बन रही है। किसानों, आढ़तियों ने मार्केट कमेटी सचिव को पत्र लिख कर इस दीवार को यहां से हटाने की मांग की है। जिस तरह से फायर बिग्रेड मंडी के शैड के आस-पास कोई दीवार नहीं है वैसे ही इस शैड के पास से यह दीवार हटाने की मांग है ताकि सीधे सड़क से किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे। अब दीवार के चलते यहां से आने-जाने में किसानों को परेशानी होती है। इस दीवार का किसी तरह से कोई फायदा किसानों, आढ़तियों को नहीं हो रहा है। दलबीर, राजू, अमित, जगमहेंद्र ने कहा कि कपास मंडी का निर्माण काफी साल पहले हुआ था। शैड के पास उस समय दीवार बनाई थी। अब फसल की आवक बढ़ने के साथ-साथ साधन अधिक हो गए है। जो दीवार यहां बनाई गई उससे शैड में आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। इस दीवार का कोई फायदा नहीं है। मंडी में दो शैड है किसी भी शैड के पास कोई दीवार नहीं है। ऐसे में जो दूसरे शैड है उन शैडों की तरह यहां भी जो दीवार बनी है उसको हटाया जाए ताकि सीधे किसान अपनी फसल को शैड के अंदर-बाहर लेकर आ-जा सकें। मार्केट कमेटी सचिव जोगिद्र सिंह ने कहा कि मार्केटिग बोर्ड एसडीओ को पत्र इसके लिए लिखा जाएगा। दीवार को हटाने का कार्य मार्कटिग बोर्ड विभाग का होता है।

chat bot
आपका साथी