वार्ड 11 के लोगों ने लगाया रिकार्ड अनुसार गली नहीं बनाने का आरोप

उचाना कलां के वार्ड नंबर 11 में बाबा दूधाधारी मंदिर से लेकर भौंगरा रोड तक बनी गली पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 05:28 PM (IST)
वार्ड 11 के लोगों ने लगाया रिकार्ड अनुसार गली नहीं बनाने का आरोप
वार्ड 11 के लोगों ने लगाया रिकार्ड अनुसार गली नहीं बनाने का आरोप

संवाद सूत्र, उचाना : उचाना कलां के वार्ड नंबर 11 में बाबा दूधाधारी मंदिर से लेकर भौंगरा रोड तक बनी गली पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए। स्थानीय निवासियों का आरोप लगाए कि जो गली का निर्माण हुआ है वो रिकार्ड के अनुसार सही नहीं है। गली की चौड़ाई 44 फीट है जबकि करीब 27 फीट की गली का निर्माण हुआ है। जब गली का निर्माण हो रहा था तो उस समय भी रिकार्ड के अनुसार गली बनाने की मांग की थी। इसको लेकर नपा सचिव से लेकर सीएम विडो में शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।

गली 44 फीट की बनती है तो सबको फायदा होगा, क्योंकि उचाना कलां में आने-जाने के लिए प्रमुख रास्ता है। सुशील, महेंद्र, राजेंद्र, नरेश, राजबीर, बजिद्र ने कहा कि नपा सचिव के बाद एसडीएम उचाना, डीएमसी, डीसी से मिलने के साथ-साथ सीएम विडो में दो बार शिकायत लगा चुके है, लेकिन 44 फीट की गली निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां पर एसडीएम खुद मौके का निरीक्षण करने तो कई बार आ चुके हैं, लेकिन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे ये समझ से बाहर है। एसडीएम डा. राजेश कोथ ने कहा कि गली निर्माण को लेकर की गई वार्ड 11 के लोगों की शिकायत के बाद वे मौके पर गए थे। गली का निर्माण पूरा हुआ है। जो कुछ जगह बची है वहां पर ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। किसी तरह का अवरोध रास्ते में नहीं है।

chat bot
आपका साथी