गला दबाकर की गई थी ट्रक चालक की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला रहस्य

नौ माह पहले नरवाना के पास होटल के बाहर खड़े ट्रक में मिले चालक पटियाला की समाना मंडी निवासी बलविंद के शव के मामले में नया मोड़ आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 02:05 AM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 02:05 AM (IST)
गला दबाकर की गई थी ट्रक चालक की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला रहस्य
गला दबाकर की गई थी ट्रक चालक की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला रहस्य

जागरण संवाददाता, जींद : नौ माह पहले नरवाना के पास होटल के बाहर खड़े ट्रक में मिले चालक पटियाला की समाना मंडी निवासी बल¨वद्र के शव के मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों और पुलिस ने उस समय हृदय गति रुकने से मौत मानकर पोस्टमार्टम करा दिया था, लेकिन अब बिसरा की रिपोर्ट आने पर रहस्य खुला है कि बल¨वद्र की मौत हृदय गति रुकने से नहीं, बल्कि गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने अब मृतक के भाई इंद्रजीत की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

पटियाला निवासी इंद्रजीत ने सदर थाना नरवाना पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई बल¨वद्र चार जून 2017 को ट्रक लेकर गुवाहाटी के लिए निकला था, लेकिन अगले ही दिन उनके पास फोन आया कि बल¨वद्र ढाबे के बाहर खड़े ट्रक में मृत पड़ा हुआ मिला है और उसकी हृदय गति रुकने से मौत हुई है। इत्तेफाकिया मौत मानकर पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए थे और शव का पोस्टमार्टम कराकर बिसरा रिपोर्ट लेकर लैब भेज दिया। वहां पर रिपोर्ट में रहस्योद्घाटन किया गया कि बल¨वद्र की हत्या गला घोंटकर की गई। पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी