गांव लोन के दंपती ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 5 पदक

रोहतक के सर छोटूराम बहुतकनीकी कॉलेज में 30वीं हरियाणा वेटर्न एथलेटिक चैंपियनशिप का शुभारंभ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. राजबीर सिंह ने किया। गांव लोन निवासी दंपती रामकुमार शर्मा व मनोज कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 65 से अधिक आयु वर्ग की 400 मी. रेस में रामकुमार शर्मा ने दूसरा स्थान व 800 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:20 AM (IST)
गांव लोन के दंपती ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 5 पदक
गांव लोन के दंपती ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 5 पदक

संवाद सूत्र, नरवाना : रोहतक के सर छोटूराम बहुतकनीकी कॉलेज में 30वीं हरियाणा वेटर्न एथलेटिक चैंपियनशिप का शुभारंभ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. राजबीर सिंह ने किया। गांव लोन निवासी दंपती रामकुमार शर्मा व मनोज कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 65 से अधिक आयु वर्ग की 400 मी. रेस में रामकुमार शर्मा ने दूसरा स्थान व 800 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। उनकी पत्नी संस्कृत अध्यापिका मनोज कुमारी ने 50 से अधिक आयु वर्ग में 100 मीटर व 400 मीटर में स्वर्ण पदक तथा डिस्कस थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि पर बीईओ बलजीत पुनिया, प्राचार्या कु. नीलम, अजीत सिंह डीपी, विजय कुमार, रामकुमार, कुलदीप, बलजीत, मनीराम, प्रदीप, तरसेम व अन्य सभी स्टॉफ सदस्यों ने बधाई दी। केएम कॉलेज ने जीत अंतर महाविद्यालय क्रिकेट ट्राफी

किनाना के इंडस डिग्री कॉलेज में चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में नरवाना के केएम राजकीय महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में 9 कॉलेजों की टीम ने भाग लेते हुए बेहतरीन खेल दिखाया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. सुरेन्द्र कुमार व टीम इंचार्ज प्रो. परमिन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज की टीम ने इंडस कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय जुलाना, राजकीय महाविद्यालय, जींद की टीम को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। उनकी टीम का मुकाबला राजीव गांधी कॉलेज उचाना की टीम के साथ हुआ। केएम कॉलेज की टीम ने उचाना कॉलेज की टीम को 4 विकेट से हराते हुए ट्राफी पर कब्जा किया। प्राचार्या डॉ. संतरो लांबा ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सब खिलाड़ियों की मेहनत व प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है।

नरवाना के दो धावकों ने जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते पदक

फोटो: 24

संवाद सूत्र, नरवाना : आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 35वीं राष्ट्र स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नरवाना के दो धावकों ने पदक जीते। प्रशिक्षक विनोद सच्चाखेड़ा ने बताया कि 800 मीटर दौड़ में अंकित नैन ने स्वर्ण पदक व 1500 मीटर रेस में रजत पदक जीता। धावक परमदीप मोर ने 10 हजार मीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीता। अंकित का अगला लक्ष्य नेपाल में होने वाले सैफ खेलों में पदक जीतना है। परमदीप मोर 12-16 दिसंबर को संगरूर में होने वाली राष्ट्रीय स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में भाग लेकर श्रेष्ठ खेल दिखाने के लिए प्रयासरत है।

chat bot
आपका साथी