रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में उतरे शिक्षक संघ

जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को अब राजकीय अध्यापक संगठनों ने भी समर्थन दे दिया है। शनिवार को अर्बन एस्टेट स्थित जाट धर्मशाला में शिक्षक संगठनों की बैठक में तालमेल कमेटी बनाकर फैसला लिया गया कि सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद 3.10 बजे बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर सभी शिक्षक मुख्यमंत्री के नाम भेजेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 10:26 PM (IST)
रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में उतरे शिक्षक संघ
रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में उतरे शिक्षक संघ

जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को अब राजकीय अध्यापक संगठनों ने भी समर्थन दे दिया है। शनिवार को अर्बन एस्टेट स्थित जाट धर्मशाला में शिक्षक संगठनों की बैठक में तालमेल कमेटी बनाकर फैसला लिया गया कि सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद 3.10 बजे बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर सभी शिक्षक मुख्यमंत्री के नाम भेजेंगे। इसमें रोडवेज कर्मचारियों के साथ चल रहे गतिरोध को समाप्त करने और संघर्षरत कर्मचारियों की न्यायसंगत मांगों को हल करके हड़ताल समाप्त करने की अपील की जाएगी। गिरफ्तार साथियों को रिहा व निलंबित कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की जाएगी। शिक्षक नेता राजेश खर्ब ने कहा कि किसी सूरत में निजीकरण को सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जगदीश रेढू, वजीर पीटीआई, शमशेर नैन, रमेश मलिक, रुपेंद्र गोयत, सुशील कौशिक, बलबीर ¨सह, श्रीभगवान, सतीश सरोहा, दिलबाग ¨सह, राजेश खर्ब, प्रदीप खटकड़, बलदेव ¨सह व संजीव ¨सगला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी