निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुष्मिता प्रथम

केएम राजकीय कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में टैगोर निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने कहा कि यही से भावी नेता, प्रशासक, अध्यापक पैदा होते हैं, जो आगे चलकर अपने देश व समाज में अपना अभूतपूर्व योगदान देते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:27 AM (IST)
निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुष्मिता प्रथम
निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुष्मिता प्रथम

संवाद सूत्र, नरवाना : केएम राजकीय कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में टैगोर निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने कहा कि यही से भावी नेता, प्रशासक, अध्यापक पैदा होते हैं, जो आगे चलकर अपने देश व समाज में अपना अभूतपूर्व योगदान देते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

विभागाध्यक्ष डॉ. जीवन चंद बक्शी ने बताया कि परिषद द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए भी निबंध लेखन व सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्नातक स्तर के निबंध लेखन प्रतियोगिता में पियूष ने प्रथम व रीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा स्नात्कोत्तर लेखन प्रतियेागिता में सुष्मिता ने प्रथम व कुसुम कुंडू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रो. लाल ¨सह, सज्जन कुमार, डॉ. निर्मला पराशर, रीना मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी