सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुनैना प्रथम

केएम राजकीय महाविद्यालय में समाज एकता मंच के तत्वावधान में हरियाणा सामान्य ज्ञान पर लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:03 PM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुनैना प्रथम
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुनैना प्रथम

संवाद सूत्र, नरवाना : केएम राजकीय महाविद्यालय में समाज एकता मंच के तत्वावधान में हरियाणा सामान्य ज्ञान पर लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय की सुनैना, द्वितीय स्थान अंकुश चोपड़ा व तृतीय स्थान अंजू बीए तृतीय ने प्राप्त किया। मंच प्रमुख र¨वद्र कुमार ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में हमेशा मेहनत करनी चाहिए। सभी विद्यार्थियों को हर तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए, जिससे उनका बौद्धिक विकास होता है।

उन्होंने कहा कि छात्र जीवन ही श्रेष्ठ हो है, क्योंकि छात्र जिज्ञासु होता है। विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं, इसलिए छात्रों को सामाजिक गतिविधियों में भी सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर कपिल, प्रवीन, अनंत, जसवीर, भूपेंद्र, अ‌र्श्वनी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी