गणतंत्र दिवस समारोह में 653 विद्यार्थी देंगे अपनी प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को एकलव्य स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दूसरी रिहर्सल का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 07:20 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह में 653 विद्यार्थी देंगे अपनी प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह में 653 विद्यार्थी देंगे अपनी प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, जींद : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को एकलव्य स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दूसरी रिहर्सल का आयोजन हुआ। एडीसी डॉ. सत्येंद्र दूहन ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने की। एडीसी डॉ. सत्येंद्र दूहन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का अवलोकन कर कहा कि सांस्कृतिक टीमों द्वारा अपनी प्रस्तुतियों को शानदार बनाने के लिए खूब मेहनत की जा रही है। निश्चित रूप से गणतन्त्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक टीमों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक टीमों को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुप्रीम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गुरूकुल विद्यापीठ पांडू- पिडारा, वुड स्टोक पब्लिक स्कूल, न्यू प्रगति स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, इंडस पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद के स्कूली विद्यार्थियों की सांस्कृतिक टीमें अपनी प्रस्तुति रखेंगी। इनके अलावा हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा गुरू द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की संयुक्त टीम द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में 9 विद्यालयों के 653 विद्यार्थी भाग लेंगे। डीएवी पब्लिक स्कूल की संास्कृतिक टीम द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रस्तुति दी जायेगी, वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सांस्कृतिक टीम हरियाणवी संस्कृति को दर्शाती प्रस्तुति रखेगी। उन्होंने बताया कि वुड स्टोक पब्लिक स्कूल की टीम पंजाबी गिद्धा, न्यू प्रगति हाई स्कूल की टीम कव्वाली की प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगी।

chat bot
आपका साथी