विद्यार्थियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए किया जागरूक

उझाना के शिक्षा भारती मॉडल स्कूल में सोशल मीडिया के जरिये हो रही धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:20 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:20 AM (IST)
विद्यार्थियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए किया जागरूक
विद्यार्थियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए किया जागरूक

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव उझाना के शिक्षा भारती मॉडल स्कूल में सोशल मीडिया के जरिए हो रही धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया। प्राचार्य नवीन शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है। हैकर लोगों की सोशल मीडिया की आईडी हैक करके पैसे मांगते हैं और हम भावनाओं के वशीभूत उन्हें पैसा दे देते है। दूसरे तरीकों में, धोखाधड़ी करने वाले झूठे बैंक कर्मचारी बन कर हमसे बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर, अकाउंट से पैसा निकाल लेते है। कई बार तो एटीएम में खराबी या बदलाव की बात कह कर पिन नंबर मांग लिया जाता है ओर पिन नंबर मिलते ही वो सारा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। स्कूल निदेशक वीरेंद्र सिंह बिढ़ान और सह संस्थापक प्रवीण कुमार ने कहा कि यह सब धोखाधड़ी जानकारी के अभाव में होती है।

chat bot
आपका साथी