गैर हाजिरी लगाने पर एसडीओ के खिलाफ उतरे कर्मचारी

संवाद सूत्र, नरवाना : बिजली निगम नरवाना के सब-अर्बन कार्यालय में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मी¨टग हुई। जिसमें एसडीओ द्वारा मनमानी करने के विरोध में नारेबाजी की गई। कर्मचारियों का कहना था कि पूरी मेहनत व लगन से बिजली निगम द्वारा जारी की गई बिल माफी स्कीम में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 12:14 AM (IST)
गैर हाजिरी लगाने पर एसडीओ के खिलाफ उतरे कर्मचारी
गैर हाजिरी लगाने पर एसडीओ के खिलाफ उतरे कर्मचारी

संवाद सूत्र, नरवाना : बिजली निगम नरवाना के सब-अर्बन कार्यालय में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मी¨टग हुई। जिसमें एसडीओ द्वारा मनमानी करने के विरोध में नारेबाजी की गई। कर्मचारियों का कहना था कि पूरी मेहनत व लगन से बिजली निगम द्वारा जारी की गई बिल माफी स्कीम में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। बावजूद इसके एसडीओ कर्मचारियों की झूठी गैरहाजिरी दिखाकर उनको मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं।

इस अवसर पर कृष्ण खटकड़, रणधीर ग्रोवर, रामफल नैन, पवन पहलवान, महावीर माथुर, शमशेर पूनिया, सोमदत्त, सुनील श्योकंद, रूपेंद्र मोर, सूबे ¨सह, राजबीर फौजी, राजेश बूरा, विक्रम संधु, रामअवध, संदीप मोर, अंकुश, रामफल, हरपाल, अंग्रेज ¨सह, सुशील जांगड़ा ने भाग लिया।

--------------

बिजली कर्मचारी हर रोज सुबह 11.30 बजे आते हैं। उनको 9.30 बजे तक आने को पहले ही कहा गया था, लेकिन शनिवार को फिर कर्मचारी 9.30 बजे नहीं आये तो, गैर-हाजिरी लगा दी गई। उपभोक्ता बिजली संबंधी शिकायत उनके पास करते हैं, लेकिन कर्मचारी समय पर नहीं आते।

भजन ¨सह, एसडीओ, सब अर्बन डिविजन, नरवाना

chat bot
आपका साथी