सावन के तीसरे सोमवार को हुआ रुद्राभिषेक

सावन माह के तीसरे सोमवार को शहर के प्रसिद्ध मंदिर जयंती देवी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 08:20 AM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 08:20 AM (IST)
सावन के तीसरे सोमवार को हुआ रुद्राभिषेक
सावन के तीसरे सोमवार को हुआ रुद्राभिषेक

जागरण संवाददाता, जींद : सावन माह के तीसरे सोमवार को शहर के प्रसिद्ध मंदिर जयंती देवी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर में शिवलिग के रुद्राभिषेक के दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल गूंजायमान हो गया। भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। मंदिर पुजारी पंडित नवीन कुमार शास्त्री ने कहा कि सावन माह में शिव की पूजा-अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान शिव पूजा अर्चना से जल्दी प्रसन्न हो जाते है। सावन माह के सोमवार को व्रत करने से भी लाभ होता है। उन्होंने कहा कि शिव भोले जल्द ही प्रसन्न हो जाते है और भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूर्ण करते है। इस मौके पर श्रद्धालुओं मंजू, शकुंतला, उर्मिला, राजपति, सुमन, मंजू, सुषमा, बीरमति, प्रोमिला, पिकी, मधु, ज्योति, नीतू, मोनी, सरोज, सरिता, रेखा, जयकौर, बिमला, सुशीला, कृष्णा, चंद्र रोली, अन्नू मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी