शामलो कलां ड्रेन हुई ओवरफ्लो, खेतों में भरा पानी, फसल खराब होने की कगार पर

संवाद सूत्र, जुलाना : पिछले दो दिनों से हुई बरसात के कारण शामलो कलां ड्रेन ओवरफ्लो हो गइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:40 PM (IST)
शामलो कलां ड्रेन हुई ओवरफ्लो, खेतों में भरा पानी, फसल खराब होने की कगार पर
शामलो कलां ड्रेन हुई ओवरफ्लो, खेतों में भरा पानी, फसल खराब होने की कगार पर

संवाद सूत्र, जुलाना : पिछले दो दिनों से हुई बरसात के कारण शामलो कलां ड्रेन ओवरफ्लो हो गई। ड्रेन ओवनफ्लो होने से खेतों में खड़ी फसल में पानी घुस गया है। फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है। पानी की निकासी नहीं होने से किसानों में प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। शामलों कलां-पड़ाना ड्रेन में दर्जनों गांवों का पानी आता है। इस ड्रेन में कई उप-ड्रेनों का पानी भी आता है। पिछले दो दिनों में हुई बारिश से ड्रेन में पानी अधिक आ गया है। पानी की निकासी शामलो कलां गांव में सुंदर ब्रांच नहर पर बने पंप हाउस से नहर में होती है। पंप हाउस पर तीन ट्रांसफार्मर है। इन ट्रांसफार्मरों पर बिजली वोल्टेज काफी कम आती है और मोटर बड़ी हैं। कम वोल्टेज के कारण एक ट्रांसफार्मर जल गया है। बिजली कम आने से व ट्रांसफार्मर जल जाने से पंप से पानी की निकासी नहीं हो पाती है और ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण पानी खड़ी फसल में घुस गया है। किसान अमित, राजबीर, विक्रम, दिलबाग, शिबू ने कहा कि फसली पूरी तरह पक चुकी है। ड्रेन के ओवरफ्लो होने से पानी खेतों में जमा हो गया है और फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने कहा कि अगर बिजली 24 घंटे कर दी जाए और ट्रांसफार्मर ठीक करवा दिया जाए तो उनकी समस्या का हल हो सकता है।

chat bot
आपका साथी