सहवाग बोले, नोटबंदी मोदी सरकार की लूट थी, पीएम का पुतला जलाया

जागरण संवाददाता, जींद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं जींद से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे प्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 10:03 PM (IST)
सहवाग बोले, नोटबंदी मोदी सरकार की लूट थी, पीएम का पुतला जलाया
सहवाग बोले, नोटबंदी मोदी सरकार की लूट थी, पीएम का पुतला जलाया

जागरण संवाददाता, जींद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं जींद से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे प्रमोद सहवाग की अगुवाई में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को नोटबंदी की दूसरी पुण्य तिथि पर रोष प्रदर्शन करते काला दिवस मनाया और मोदी सरकार का पुतला फूंका।

सहवाग ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने नोट बंदी का काला कानून लागू कर देश के सरकारी खजाने को जमकर लूटा और देश की गरीब जनता को बैंकों के बाहर लाइन में मरने को छोड़ दिया। देश भर में लगभग 120 से ज्यादा गरीब लोगों ने बैंकों की लाइन में दम तोड़ दिया। सहवाग ने कहा कि नोटबंदी नहीं, यह सरकारी खजाने की मोदी लूट थी। सरकार ने नोटबंदी कर सरकारी खजाने की लूट को दबाने के लिए अपने चहेते लोगों को रिजर्व बैंक में बैठाया। अब देश की अर्थव्यवस्था की पतली हालात पर रिजर्व बैंक की रिपोर्ट और आम चुनाव नजदीक देख मोदी और भाजपा के हाथ पांव फूल रहे हैं। इस मौके पर रामकरण दास मंगला, बलवान लोहान, मंजीत सैनी, विनोद ¨सगला, सौरभ भटनागर, परवीन बामणिया, डॉ. स्नेहलता, एडवोकेट विकास ओहलयाण, सतेंद्र मान, बाला शर्मा, करण वाल्मीकि, संतोष दातान, मयंक गर्ग, अजमेर रेढू, विकास फोर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी