एसडीएम ने मिड डे मील की व्यवस्था, प्रबंधन व आवंटन की ली जानकारी

संवाद सूत्र, नरवाना : लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में एसडीएम डॉ. किरण ¨सह ने मिड डे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:02 AM (IST)
एसडीएम ने मिड डे मील की व्यवस्था, प्रबंधन व आवंटन की ली जानकारी
एसडीएम ने मिड डे मील की व्यवस्था, प्रबंधन व आवंटन की ली जानकारी

संवाद सूत्र, नरवाना : लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में एसडीएम डॉ. किरण ¨सह ने मिड डे मील की खंड स्तरीय संचालन सह निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में मिड डे मील की व्यवस्था, प्रबंधन, आबंटन एवं संचालन के पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने सदस्यों को निर्देश दिए कि वे समय समय पर संबंधित स्कूलों में मिड डे मील का मौका मुआयना करें और जांच करें कि व्यवस्था का सही संचालन हो रहा है या नहीं। बच्चों को भोजन देते वक्त साफ जगह तथा मैट या दरियों पर बैठाया जाना चाहिए और मिड डे मिल बनाने के लिए गैस सिलेंडरों के प्रयोग को प्राथमिकता देने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त मिड डे मिल के स्टॉक रजिस्टर को भी जांचे और पड़ताल करें कि निर्धारित समय पर प्राप्त खाद्य सामग्री का वितरण हो रहा है। किसी भी मामले में अव्यवस्था पाए जाने पर सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने एसएमओ को निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता व पौष्टिकता जांचने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएमओ डा. देवेंद्र ¨बदलिश, जगदीश चंद्र, बलजीत पूनियां, राजकुमार अहलावत सहित सभी समिति सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी