पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने व पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर सत्याग्रह

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व सर्व कर्मचारी संघ ने मंगलवार को जिला म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 08:11 PM (IST)
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने व पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर सत्याग्रह
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने व पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर सत्याग्रह

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व सर्व कर्मचारी संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ और एसटीएफआइ के आह्वान पर सांझा सत्याग्रह आंदोलन किया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल दलाल व संचालन जिला सचिव राजेंद्र सैनी ने किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अध्यापक नेता बलबीर ¨सह ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है। जिसको लेकर प्रदेश के कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार 31 मई के हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगवाते हुए नियमितीकरण की नीतियों की सुप्रीम कोर्ट मे मजबूती से पैरवी करे। अध्यापक संघ के जिला सचिव संजीव ¨सगला ने कहा कि नीति बनाकर सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। तब तक समान काम समान वेतन लागू किया जाए। मकान किराया भत्ते को तुरंत प्रभाव से बढ़ाया जाए। सभी प्रकार के भत्ते जनवरी 2016 से लागू किए जाएं। जिला प्रधान साधुराम ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करके सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के खाली पद भरने, शिक्षा विभाग के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व पाठ्यक्रम में वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बदलाव करने आदि मुद्दों को लेकर स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर भूप ¨सह वर्मा, रोहताश आसन, शमशेर भंभेवा, रणधीर ¨सह, हैप्पी मोर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी