संजय पहल बने दी को-ऑपरेटिव मार्केटिग सोसाइटी के चेयरमैन

दी जींद को-ऑपरेटिव मार्केटिग सोसाइटी का सोमवार को चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार संजय पहल बराह खुर्द चेयरमैन चुने गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 08:00 AM (IST)
संजय पहल बने दी को-ऑपरेटिव मार्केटिग सोसाइटी के चेयरमैन
संजय पहल बने दी को-ऑपरेटिव मार्केटिग सोसाइटी के चेयरमैन

जागरण संवाददाता, जींद : दी जींद को-ऑपरेटिव मार्केटिग सोसाइटी का सोमवार को चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार संजय पहल बराह खुर्द चेयरमैन चुने गए। वहीं सुरेंद्र बैरागी अहिरका को वाइस चेयरमैन चुना गया। पुरानी मंडी स्थित कार्यालय में ये चुनाव रोहतक से उप रजिस्ट्रार महाबीर शर्मा की देखरेख में हुआ। सोसायटी का चेयरमैन पांच साल के लिए चुना जाता है। दोबारा चेयरमैन चुने जाने पर संजय पहल ने सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, जींद विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा व जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा का आभार जताते हुए कहा कि किसानों को उचित रेट पर बढि़या क्वालिटी का खाद, दवाई व बीज उपलब्ध कराना ही सोसायटी का काम है। किसानों के हितों के लिए काम करते रहेंगे। इस दौरान सहायक रजिस्ट्रार प्रवीन कादयान, हैफेड डीएम अशोक सिहाग, सोसायटी के निदेशक राममूर्ति खरकरामजी, मूर्ति देवी कैरखेड़ी, बलवान ईक्कस, हैफेड मैनेजर विजय शर्मा, रविद्र कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी